57 साल पुराना जर्जर बेलनी मोटर पुल भारी वाहनों की आवाजाही के लिये बंद ।

0
259
  • जर्जर बेलनी पुल से रोजना होती हजारों वाहनों की आवाजाही ।
    बड़े हादसे की आशंका से पूर्व ही रोक दी भारी वाहनों की आवाजाही ।
    वर्ष 1963 में हुआ था अलकनंदा नदी के ऊपर 63 मीटर पुल का निर्माण ।

यातायात को लेकर पुलिस ने बनाया नया ट्रैफिक प्लान,

रुद्रप्रयाग-रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार स्थित जर्जर हो चुके बेलनी पुल पर अब भारी वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी गई है।जिला प्रशासन की अनुमति पर एनएच ने पुल से भारी भरकम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।इससे अब पुल पर भारी ट्रक, बसें और अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।वहीं पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बन्द होने के बाद रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी नया ट्रैफिक प्लान बनाया है।इसमें स्थानीय व्यापारियों एवं जनता से सहयोग करने की अपील भी की गई है।
बता दें 1963 में बने करीब 63 मीटर लम्बे रुद्रप्रयाग बेलनी पुल की जर्जर हालत को लेकर कई बार सवाल खड़े किये जाते रहे हैं।वहीं कई बार पुल पर सम्भावित दुर्घटनाएं होने की खबरों को लेकर बार-बार एनएच लोनिवि,प्रशासन और पुलिस को अलर्ट किया जाता रहा है,लेकिन पुल पर भारी वाहन गुजरते रहे हैं।अब जाकर एनएच रुद्रप्रयाग डिवीजन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।अब बेलनी पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।अब कर्णप्रयाग की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुख्य बाजार से ही गुजरना पड़ेगा,जबकि चोपता,दुर्गाधार जाने वाले भारी वाहनों को जवाड़ी बाईपास से होकर आना होगा।
वहीं दूसरी ओर बेलनी से भारी वाहनों की आवाजाही बन्द होने के बाद पुलिस की ओर से नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि बेलणी स्थित पुल की हालत नाजुक बनी हुई है।ऐसी स्थिति में भारी वाहनों की आवाजाही होनी मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here