उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग में 1564 नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती का प्रस्ताव लौटाया
प्रस्ताव में पदों के हिसाब से रोस्टर निर्धारण में खामियां, स्वास्थ्य विभाग को संशोधन के लिए कहा
सरकार ने नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन कर शासनादेश किया था जारी
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 1564 नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए भेजा था प्रस्ताव
बोर्ड ने विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव का निरीक्षण किया।
पदों के हिसाब से रोस्टर निर्धारण न होने से बोर्ड ने प्रस्ताव लौटा दिया
विभाग से दोबारा प्रस्ताव मिलने पर बोर्ड की ओर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
नर्सिंग पदों पर चयन वर्षवार मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
कई संविदा व बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सेज भी नर्सिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।