रूद्रप्रयाग//आगामी रविवार (17 दिसम्बर) को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के अंतर्गत लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा हेतु जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा उक्त बावत आदेश जारी किया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत रविवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पद हेतु लिखित परीक्षा 05 केंद्रों में आयोजित की जानी है जिसमें 1307 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एकल सत्र में पूर्वाह्न प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 को प्रभावी किया गया है।
परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट कॉलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उलंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here