सुमाड़ी सेमा विराणगावं जाखाल मोटर मार्ग को मिली वित्तीय स्वीकृति।

0
291

क्षेत्रीय जनता ने जताया विधायक भरत चौधरी का आभार।
रुद्रप्रयाग -विधानसभा क्षेत्र के भरदार क्षेत्र में अंतर्गत राज्य योजना के अंतर्गत सुमाड़ी सेमा विराणगावं जाखाल मोटर मार्ग नवनिर्माण (द्वितीय चरण) 5km लागत (1.62 करोड़) की प्रशासनिक एव वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत चौधरी द्वारा सभी जनता को बधाई देते पुष्कर सिंह धामी एवं लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज जी का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा की लम्बे समय से क्षेत्र वासियों की सड़क की मांग थी। वो कि पूरी हुई है। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सड़क की स्वीकृति मिलने पर ग्राम प्रधान शशि नौटियाल सहित क्षेत्र विधायक भरत चौधरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया। लंबे समय के सेमा, लड़ियासु, विराण गाँव के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।

सड़क के आभाव ग्रामीणों को 2,3 किमी पैदल चलना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी समस्या होती है। सड़क की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए, विधायक भरत चौधरी व सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके ग्रामीण सुनील प्रसाद, विशंभर दत्त, मायाराम, शकु देवी, सुनीता देवी, शान्ति देवी, पूर्व प्रधान दीपा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष राजेन्द्री देवी, युवक मंगलदल अध्यक्ष नितिन गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here