रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के मुख्य द्वार व केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सुमाड़ी कस्बे में पिछले तीन माह से पेयजल की किल्लत बनी हुई है ।सुमाड़ी निवासियों द्वारा सम्बंधित विभाग से ले कर मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल 1905 पर सुमाड़ी पेयजल की समस्या दर्ज करा चुके हैं लेकिन इन तीन माह में कोई भी अधिकारी ,कर्मचारी इस कस्बे की सुध लेने नहीआआया।सुमाड़ी कस्बे की अगर बात करे तो यंहा पर सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनेताओ की लंबी फ़ौज खड़ी है लेकिन कोई भी व्यक्ति कस्बे की पेयजल किल्लत को दूर नही कर पाया है। सुमाड़ी कस्बा तलहड़ी पर बसा होने बावजूद भी यंहा के वासियो को जलापूर्ति नही हो पा रही है।इस कस्बे के सामने मंदाकनी नदी,और पीछे लस्तर नदी बहने के बाद भी विभागीय योजनाएं परवान नही चढ़ पा रही है ।
वर्ष 2008-2009 में करोड़ो रूपये की लागत से तिलवाड़ा सुमाड़ी पेयजल योजना का निर्माण हुआ था ।लेकिन इस 19 किलोमीटर लंबी पेयजल योजना के मूल स्थान लस्तर नदी में विभाग इसका मूल स्रोत बनाना ही भूल गया ।इस योजना से तिलवाड़ा सुमाड़ी दोनों कस्बो को पेयजल पूर्ति होनी थी लेकिन ठेकेदारों व विभागीय कमीशन खोरी के आगे अकेला सुमाड़ी कस्बा भी पेयजल नही पी पा रहा है। सुमाड़ी कस्बे की पेयजल किलत को देखते हुए रुद्रप्रयाग विधान सभा के विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपनी विधायक निधि से इस योजना को ठीक करने के लिए 15लाख रुपये दिए और विभाग को स्वयम अपने रेख देख में कार्य करवा के निर्देश दिए जिस से कस्बे वासियो की जलापूर्ति हो सके।लेकिन 15 लाख रुपये की जो धनराशि खर्च की गई वह भी इस योजना पर पेयजल की पूर्ति नही कर पाई है।सुमाड़ी पेयजल योजना पर जल संस्थान द्वारा हर वर्ष रख रखाव व आपदा मद से लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं उसके बाद भी आज तक पेयजल योजना सही तरीके से नही बन पाई है। हाल ही में सुमाड़ी कस्बे में जल जीवन मिशन के अंर्तगत भी इस योजना पर विभाग लाखो रुपये के कार्य करवा चुके हैं।लेकिन फिर भी कस्बे में पानी की किल्लत दूर नही हो पा रही है और हर रोज महिला हो या पुरुष हैंड पम्प पर लम्बी लम्बी लाइने लगाए रहते हैं और इन्ही हैंड पम्पो से भरे 10 लीटर पानी के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं। सुमाड़ी से हर रोज जनप्रतिनिधयों व अधिकारियों का जखोली आना जाना होता है लेकिन इन लोगो को हैंड पम्पो पर लगी लम्बी लम्बी लाइने इन्हें दिखाई नही देती है ,हर कोई राजनेता इस कस्बे को वोट बैंक की राजनीतिक तराजू में तोल कर आगे निकल रहा है लेकिन कस्बे की पेयजल की समस्या का समाधान आज तक कोई भी राजनेता नही कर पाए है।
लगातार पेय जलापूर्ति की मांग कर रहे कस्बे वासियो ने आज सुमाड़ी बाजार में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के साथ विभागीय अधिकारियों का घेराव किया गया।जिसमें प्रमुख द्वारा जनता के सामने अपने गुस्से का इजहार करते हुए जल संस्थान के अधिकारियों को लताड़ लगाकर शीघ्र ही पेयजल की पूर्ति करने को कहा गया ।लेकिन विभागीय अधिकारियों को यह लताड़ कितनी महसूस हुई यह कस्बे में जलापूर्ति के बाद ही देखने को मिलेगी।