गौरीकुंड।ग्यारहवे ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में लगातार बारिश होने से सोनप्रयाग से केदारनाथ पैदल मार्ग में कल देर सायं को लिनचोली में बादल फटने से रामबाडा में दो पैदल पुल बह गए है भीमबली लिनचोली व गौरीकुंड के पास जगह जगह लैंडस्लाइड होने से लोगो की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो रखी है ।
सोनप्रयाग से गौरीकुंड को जाने वाली सड़क 100 मीटर वास आउट होने से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है गौरीकुंड में मंदाकनी नदी का जलस्तर बढ़ने से गर्म कुंड भी मलवे की भेंट चढ़ा हुआ है देर रात से विधुत व्यवस्था न होने लोगो ने आक्रोश भी व्यक्त किया है एक माह से बार बार बिजली गुल हो जाती है जिससे लोगो को लैंडस्लाइड होते समय किसी की मद्दत नही हो पाती है नाही खुद बचा जा सकता है ।प्रशासन से आग्रह है कि केदारघाटी में शीघ्र विधुत आपूर्ति की जाए।
सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक इस समय 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्री,पुरोहित समाज,व्यवसायकर्ता, घोड़े खच्चर,ठंडी ,कंडी वाले जगह जगह लैंडस्लाइड होने से आवाजाही के लिए रास्ते न होने से कैद हुए बैठे है रास्ते मन्द होने से प्रशासन द्वारा अग्रिम सूचना तक यात्रा को रोका गया है और सभी लोगो को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की सूचना दी जा रही है