snowfall-on-the-peaks-of-badrinath-increased-the-cold
Report* Viney Uniyal: बद्रीनाथ की चोटियों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड
बद्रीनाथ। मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर से सच साबित हुईं है। पहाड़ी क्षेत्रों के ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ की चोटियों मैं बर्फबारी होने से बद्रीनाथ धाम तथा जोशीमठ मैं ठंड लौट आई है।
ठंड से लोगो ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए है। बद्रीनाथ धाम मैं ठंड के बाबजूद श्रद्धालुओ की आस्था मैं कोई कमी नही आई है। श्रद्धालु ठंड मैं भी लाइन लगाकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर रहे है। बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों मैं बर्फबारी देखकर तीर्थयात्री बेहद खुश नजर आ रहे है।