रुद्रप्रयाग ।।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के पट्टी सिलगढ़ में नव वर्ष की बेला पर लगने वाले सिलगढ़ कृषि एवंऔघोगिक विकास मेले का मुख्य अतिथि विकास जखोली के प्रदीप प्रसाद थपलियाल द्वारा दीप जलाकर चार दिवसीय मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले के प्रथम दिन पर सिलगढ़ पट्टी के धरकोट ,टाट, मरंगाव, तैला, मुसाढुङ्ग,पाली, नागराजा चिल्डन एकेडमी तैला, इंटर कॉलेज तैला, जनता इंटर कॉलेज देविधार, इंटर कॉलेज तैला ,इंटर कॉलेज सिध्सोढ ,राउमा पाण्डवथली,चोपड़ा के प्राथमिक विद्यालयों व महिला मंगल दलों के द्वारा नागराजा की जात्रा, इंद्रासैनी नंदा की डोली ,उत्तराखण्ड की माटी ,लोक नृत्य ,जागर,बेटी पड़ावों बेटी बचाओ जैसे कार्य कार्यकर्मो की झलकियां मेले में देखने को मिली सांस्कृतिक कार्यकर्मो में छोटे छोटे छात्रों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई वह काबिले तारीफ थी जिसे दर्शोको ने खूब प्रशंसा करके पारितोषिक भी दिया गया ।सिलगढ़ विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी के द्वारा मेले में आये सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा है कि सिलगढ़ विकास समिति का उद्देश्य सिलगढ़ पट्टी के विकास व क्षेत्र की प्रतिभावों को इस मंच से बड़े कलाकार के रूप में उभरना है सभी लोगो का एक ही मकसद है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ इस मेले के माध्यम से सभी को मिले।

मेले में बतौर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व बाल सरक्षंण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने शिरकत की ।अपने सम्बोधन में वाचस्पति सेमवाल के द्वारा उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं की उपलब्धि को जनता के सामने रखा।साथ ही क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह द्वारा जनपद के मेलो को दिया जा रहा सहयोग की भी मंच के माध्यम से प्रसंशा की ।
मुख्य अतिथि के समुख समिति के सरंक्षक ओम प्रकाश बहुगुणा द्वारा मांग पत्र पढ़ा गया ।जिसमें परिसर के चारो और चार दीवारी व सड़क से स्कूल मैदान को जोड़ने की मांग की ।मुख्य अतिथि जखोली ब्लाक के प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल मंच के माध्यम से सभी क्षेत्रीय जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सिलगढ़ के लिए हम लोग सदा आगे रहेंगे।जिस उद्देश्य के लिए इस मेले या समिति का क्षेत्रीय लोगो ने गठन किया है उसको धरातल पर उतरना हम सभी लोगो का कर्तब्य है कि इसे आगे बढ़ाये।मुख्य अतिथि के द्वारा मैदान समतलीकरण के लिए वित्त द्वारा एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई।मेले का मुख्य आकर्षक गढ़ संस्कृति कला मंच के अध्यक्ष दीपक रावत ,आरती रावत,विनोद कण्डारी की टीम द्वारा मां इंद्रासेणी कुष्मांडा देवी का जागर व डोली यात्रा की प्रस्तुति रही है जिसे दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर झूमने पर विवश कर दिया।मंच का संचालन महामंत्री कमल सिंह रावत व दीपक रावत द्वारा किया गया मेले के प्रथम दिवस की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तैला की बीना गोस्वामी द्वारा की गई।इस मौके पर यशवीर चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष सिध्सोढ,निरंकारी महात्मा शेरू मिस्त्री ,जयप्रकाश सेमवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष तिलवाड़ा सुमाड़ी , कृपाल सिंह पंवार , नागेंद्र पंवार जेष्ठ प्रमुख दरमियान जख्वाल ,दर्शन बिष्ट,शूरवीर राणा,यशपाल सिंह,कुँवर सिंह मेखली हयात सिंह कण्डारी जयेन्द्र भंडारी,बलबीर सिंह, महावीर सिंह कैतुरा,सौकार सिंह कैंतुरा, कुँवर सिंह कैंतुरा बलवीर शूरवीर सिंह पंवार ,मेहरवान सिंह नेगी बलवीर सिंह मेखली ,बिक्रम सिंह भंडारी,लीला नन्द थपलियाल,सुरेंद्र चमोली,गोकुल सिंह रावत,सुंदरी देवी , उमा कैतुरा,शर्मा लाल,कालिका प्रसाद दीपक पंवार सहित कई विभागों के स्टॉल मेले में लगे थे जो कि अपने अपने विभागों की जानकारी लोगो को दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here