रुद्रप्रयाग ।सिलगढ़ महोत्सव 2024 के तृतीय के तीसरे दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री मेजर भुवनचंद्र खंडूरी के बेटे व पूर्व गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।मनीष खंडूरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग विदेशों में रहे है लेकिन जो कल्चर हमारे उत्तराखंड व हमारे पहाड़ों का है उसके लिए मैं स्वयं पर गर्व करता हूं की मै उत्तराखंडी हूं।आज हमारे लोक गायक विवेक नोटियाल व सुर कोकिला मीना राणा द्वारा जिस प्रकार से हमारी सभ्यता व संस्कृति से संबंधित गीतों को गया इन्ही जैसे गायकों द्वारा हमारी संस्कृति आज तक जीवित रखा हुआ है उसके लिए इन लोक कलाकारों दिल से धन्यवाद।आज हमारी माता बहिनों को उत्तराखंड को बचाना है आज उत्तराखंड में भू माफियो के द्वारा हमारी जमीनों को हड़प लिया है उसकी रक्षा अभी भी की गई तो एक दिन हमे अपने घरों से भी बेघर होना पड़ेगा।आज बाहरी लोगो के द्वारा हमारे बच्चों के हिस्से से नोकरिया छीनी जा रही है जिसको बचाना हम सभी का कर्तव्य है।
इन मेलो के द्वारा ही हम सभी लोग एक दूसरे से मिल पाते है ।।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख विकास खंड जखोली श्र
प्रदीप प्रसाद थपलियाल के द्वारा की गई जिसमे माननीय सदस्य जिला पंचायत कंडाली श्रीमती कुसुम देवी जी विशिष्ट अतिथि रहे।उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मीना राणा जी और लोक गायक विवेक नौटियाल जी की गरिमामय उपस्थिति रही। गीत गंगा टीम के सुप्रसिद्ध संगीतकार भाई ज्योति प्रकाश पंत जी ने अपने मधुर संगीत से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर सभी दर्शकों झूमने पर विवश कर दिया।