सिलगढ़ की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

0
437

रुद्रपयाग – रुद्रप्रयाग जनपद की पट्टी सिलगढ़ की विभिन्न मांगों को लेकर आज सिलगढ़ विकास समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सेे मुलाकात की ।जिसमे सिलगढ़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिंदुवार वार्ता करके अवगत कराया व सम्बंधित विभागों के साथ स्वयं निरीक्षण कर सिलगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने को कहा गया। वीर सिंह रावत के द्वारा जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को सिलगढ़ क्षेत्र की लोकनिर्माण विभाग की सड़कों ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं ,पेयजल ,सिंचाई व विधुत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती के सम्बन्ध में वार्ता की गई ।

लंबे समय से मांग कर रहे राजकीय इंटर कॉलेज तैला के पुराने परिसर में महाविद्यालय खोलने के संदर्भ,तैला सिलगढ़ पेयजल योजना पर मरोमत कार्य ,बहुचर्चित लस्तर बाह्य सिचाई नहर निर्माण ।

सुर्यप्रयाग मुसाडुंग मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण,जैली मरंगाव तैला मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण ,जैली मरंगाव तैला मोटरमार्ग के डोलनामी तोक से इंटर कॉलेज से लिंक मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग नव निर्माण ,नवनिर्मित सड़क पाली मुसाडुंग मोटर मार्ग के घटिया निर्माण की जांच ,बन्दरतोली बरसारी मोटर मार्ग का विस्तारीकरण ,टाट सिद्धसोड मोटर मार्ग की जांच , बुडोली फ़लाटी चाका मोटर मार्ग का विस्तारीकरण ,बन्तरतोली शीशों सिचाई नहर निर्माण,सिरसोलिया पन्द्रोला सिचाई गुल निर्माण ,मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग का सुधारीकरण ,जखनोली कुरछोला चोपड़ा मोटर मार्ग का सुधारीकरण,राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरंगाव में अध्यापक की मूल विद्यालय में वापसी,कुरछोला में नए अध्यापक की नियुक्ति,राजकीय प्राथमिक विद्यायल मुसाडुंग नव भवन का निर्माण,राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा में नव भवन निर्माण से सम्बंधित सभी मांगो पर सफल वार्ता हुई ।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से सिलगढ़ पट्टी में बनी सड़को का स्वयं निरीक्षण करने का आग्रह किया गया ।जिसमे जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागों के साथ आने का आश्वसन दिया गया ।इस मौके पर वीर सिंह रावत, कृपाल सिंह पंवार , मग्ना नन्द भट्ट ,विनोद कण्डारी ,दर्मियान सिंह जखवाल, दीपकपंवार ,गोकुल सिंह रावत,बलवीर सिंह,शूरवीर सिंह,प्रधान कुरछोला,मनीष पंवार,कुशाल सिंह रावत कई लोग सम्मलित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here