कोटद्वार के कौड़िया चेकपोस्ट के बाद भाजपा के विधायक मंहत दिलीप रावत का एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है ….लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता का एक के बाद एक वीडियो वायरल होने से भाजपा में चिंताएं बढ़ने लगी है .. बीते रोज भाजपा विधायक दिलीप रावत का रोड एवं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर से उलझने का वीडियो वायरल हुआ था …और अब विधायक का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है।

–https://fb.watch/oJhBP8TfgK/?mibextid=Nif5oz

मामला सिद्धबली मंदिर में इन दिनों चल रहे मेले का है..मेले में चल रहे जागर में एक युवक नाच रहा है.. जिसमे जागर के समय का एक झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है .., जिसमें एक युवक लैंसडाउन विधायक दिलीप महन्त का गमछा पकड़े हुए है … जिसके बाद उनके समर्थकों ने उस युवक की पिटाई कर दी … समर्थकों के इस जोश में होश खो देने वाले मामले का वीडियो वायरल हो गया है …, वही कुछ लोंगो का कहना है कि उस युवक द्वारा देवता अवतरित होने का स्वांग रचा जा रहा था..जिस पर विधायक जी को गुस्सा आ गया.. फिर क्या था विधायक समर्थक कार्यकर्ताओं ने युवक की चिमटे से पिटाई कर दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here