रुद्रप्रयाग : जिला चमोली के कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट में विद्युत करण्ट फैलने से अपने कर्तव्य निर्वहन में मौजूद उपनिरीक्षक श्री प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी पीपलकोटी, कोतवाली चमोली, जिला चमोली की असामयिक मृत्यु हो गयी थी।
मूलरूप से ग्राम उथिण्ड, पो0 परकण्डी, थाना ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग के निवासी श्री प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर कल रात्रि उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंच गया था। आज प्रातः काल उनके पैतृक घाट काकड़गाड़ में राजकीय सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा अपने साथी को आखिरी विदायी दी गयी।
ईश्वर पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व दुःख की इस घड़ी में परिजनों को असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।आखिरी विदायी के गमगीन अवसर पर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि सदानन्द पोखरियाल, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, उनके परिजनों, स्थानीय जनमानस व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर आखिरी विदायी दी गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here