श्रीनगर।।श्रीनगर गढ़वाल में डांग गांव और विश्विद्यालय हॉस्टल को जाने वाले सड़क तिराहे से एक 3 वर्षीय मासूम सूरज को गुलदार उठा ले गया, बताया जा रहा है कि गुलदार मासूम को चित्रा गार्डन की तरफ ले गया जिसके बाद से मासूम की तलाश की जा रही हैं गुलदार की इस क्षेत्र में ये दूसरी घटना है जब गुलदार एक और मासूम को उठा ले गया जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोश में हैं, मासूम सूरज की तलाश में परिजन पुलिस और वन विभाग टीम जुटी हुई हैं, बरेली से आए फड़ फेरी विक्रेताओं के मासूम बच्चे पर गुलदार घात लगाए बैठा था, मौका पाकर गुलदार मासूम सूरज को अपने साथ ले गया फिलहाल मासूम की तलाश की जा रही है।