श्री बदरीनाथ धाम ,श्री केदारनाथ धाम सहित चारधाम के छोटे बड़े मंदिर आज सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।

0
371

•श्री बदरीनाथ धाम 25 अक्टूबर।

मंदिर खुला 2.30 बजे।
प्रात: अभिषेक 3 बजे।
मंदिर बंद हुआ प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर

शाम को मंदिर खुलेगा 5 बजकर 32 मिनट पर
रात्रि को शुद्धिकरण अभिषेक
शाम 6 बजकर 15 मिनट पर।

शयन आरती के बाद रात्रि को मंदिर बंद होगा 9.30 बजे लगभग।

•श्री केदारनाथ धाम

• रात्रि महामृत्युंजय पाठ/ अभिषेक 24 अक्टूबर रात्रि 10 बजे।

• मंदिर खुला 25 अक्टूबर प्रात: 3 बजे
4 बजे प्रात: तक देव दर्शन।बालभोग चढाया गया।

• प्रात: 4 15 मंदिर के कपाट बंद हो गये।

• शाम 5 बजकर 32 मिनट पर मंदिर खुलेगा।
साफ सफाई, शुद्धिकरण हवन के बाद 7 बजे भगवान का अभिषेक श्रृंगार, शयन आरती के बाद 8.30 बजे शायंकाल को
श्री केदारनाथ मंदिर बंद हो जायेगा।

• श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर ग्रहणकाल में आज बंद रहेंगे।

• चारधाम के सभी छोटे-बड़े मंदिर ग्रहणकाल के अनुसार आज बंद हैं।
• ग्रहण की समाप्ति शायंकाल 5 बजकर 32 मिनट के बाद सभी मंदिरों के कपाट खुलेंगे। हवन शूद्धिकरण के पश्चात अभिषेक-शयन पूजायें होंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here