रुद्रप्रयाग ।।जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार अवैध शराब का कारोबार फैलता जा रहा है जिसकी रोक थाम व नशे के कुचक्र को तोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में आज चेकिंग के दौरान एक वाहन स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UK 07 W 1043 से 12 पेटी मैक्डावेल (168 अद्दे, 240 पव्वे) न0-1 व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।वाहन चालक को अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर थाना गुप्तकाशी द्वारा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान
देवेन्द्र सिंह पंवार पुत्र जगत सिंह पंवार, निवासी ग्राम मल्ला कुरछोला, चौकी मयाली थाना व जिला रुद्रप्रयाग रूप में की गयी है ।