शिक्षकों के तबादलों में बदलाब के लिये बनेंगे नये नियम ।

0
543

देहरादून :- उत्तराखण्ड राज्य निर्माण से लेकर 22 वर्षो में शिक्षकों के तबादले हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं ।तबादलों में कही बार एक निदेशालय व शिक्षक संघो के भी आरोप प्रत्यारोप देखने हो मिलते हैं ।तबादलों में पारदर्शिता लाने के लिये सुझाव मांगे जा रहे हैं ।

निम्न बिंदुओं पर चर्चाए की जा रही है,

  • उम्र के हिसाब से शिक्षकों को तबादला में दी जाएगी राहत।
  • शिक्षा विभाग ने सुझाव के लिए ड्राफ्ट को अपनी वेबसाइट पर किया अपलोड।
  • तबादलों में शिक्षकों को उनकी उम्र के हिसाब से दिए जाएंगे अंक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर भी अंक जोड़ने का किया जाएगा काम।
  • विवाहित शिक्षिकाओं को पूरे सेवाकाल में एक बार अपने गृह जिले या पति के कार्यस्थल पर तबादले की मिलेगी छूट।
  • तीन साल की सेवा पूरी करने के बाद शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में जिले एवं मंडल परिवर्तन की मिलेगी छूट।
  • अटल उत्कृष्ट स्कूलों एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के चयनित शिक्षकों के तबादले भी इसी नीति के तहत किये जाएंगे।
  • तबादलों में तैनाती मूल अधिकार नहीं होगा , यदि कोई व्यवहारिक परेशानी हुई तो विभाग या सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here