अगस्त्यमुनि।केदारनाथ की पूर्व विधायक स्व0 शैलारानी रावत की यादगार में उनकी पुत्री श्रीमती ऐश्वर्य रावत के द्वारा उनके नाम से शैलारानी सामाजिक सेवा ट्रस्ट बनाया गया।जिसमें 2 अक्टूबर को ट्रस्ट की संस्थापक ऐश्वर्य रावत के द्वारा जनपद के सभी विधालयो से आए 2000 स्कूली छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्राथमिक,जूनियर व सीनियर बंच्चो की बीच प्रतियोगिता कराई जिसमे प्रथम आने वाले छात्र को 11 हजार नगद व ट्राफी दी गई दूसरे व तीसरे नम्बर वाले को 5000 हजार रुपये का नगद पुरस्कार पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के हाथों दिलवाया गया । पूर्व राज्यपाल के अगस्त्य मुनि क्रीड़ा मैदान पर पहुंचने पर कुमाऊँ से छोलिया नृत्य वाली टीम बुलाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।भगत सिंह कोशियारी के द्वारा स्व0 शैलारानी रावत के नाम पर बनाया गया ट्रस्ट हमेशा समाज के बंचित लोगो की मद्दत करेगा ,जिस प्रकार स्व0 शैलारानी रावत ने इस केदारघाटी की सेवा की, वही सेवा आने वाले समय मे उनकी बेटी ऐश्वर्य रावत के द्वरा भी की जा रही है जो बहुत ही प्रशसनीय है ।
श्रीमती शैलपुत्री के द्वारा समाज के सभी वर्गों के साथ समरसता सहभोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया हुआ था ।जिसमे समाज के हर वर्ग ने क्रीड़ा मैदान में लगे पंडाल में बैठ कर पूर्व राज्यपाल के साथ भोजन किया।
मीडिया से रूबरू होते हुए ऐश्वर्य रावत ने कहा कि वह अपनी स्व0 माता अधूरे छुटे कार्यो को आगे बढाने के लिए राजनीति समर में आगे बढ़ गई हूं और हमेशा ही लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी ।बात करे अगर केदारनाथ विधान सभा मे उप चुनाव तो मेरा भाजपा संगठन पर पूर्ण विश्वास है जिस प्रकार से अब तक दुर्भाग्य से जब जब भी चुने हुए विधायको के अकस्मात देहांत होने से सीटे खाली हुई है उन सभी सीटों पर स्व0 विधायको के परिवार जनों को ही भाजपा ने टिकट दिया है और भारतीय जनता पार्टी ने उन सीटो पर चुनाव भी जीता है भारतीय जनता पार्टी इस बार भी अपना फैसला नही बदलेगी।जिसको ले कर मैं पूर्णरूप से आशान्वित हूं ।मैं अपनी मां की उन सभी मांगो को पूरा करूंगी जिसे आशा से उन्होंने मेरी मां को विधायक बना कर उत्तराखण्ड की विधानसभा में भेजा था। मैं भी उनके पथ चिन्हों पर चल कर अपनी केदारनाथ विधान सभा के लोगो की आवाज बन कर सेवा करना चाहती हूं।
Home उत्तराखण्ड शैलारानी रावत सामाजिक सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण...