उत्तराखंड- ।।राष्ट्रीय राजमार्ग74 घोटाला…तीन लोगों और एक फर्म के खिलाफ ईडी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल एनएच 74 घोटाला मामले में आरोपियों की करीब ढाई करोड़ रुपये की संपत्तियां ईडी अटैच कर चुकी है। स्पेशल ईडी कोर्ट में मुकदमे का 13 मई से ट्रायल शुरू किया जाएगा।राष्ट्रीय राजमार्ग 74 घोटाले में ईडी ने तीन आरोपियों और एक फर्म के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनमें एक कारोबारी और उसकी फर्म भी शामिल है। सभी पर गलत तरीके से मुआवजा लेने का आरोप है। ईडी इस मामले में आरोपियों की ढाई करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच कर चुकी है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में एनएच घोटाला सामने आया थाइसकी जब एसआईटी ने जांच शुरू की तो कई अधिकारी और स्थानीय किसान जांच के घेरे में आए। सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। किसानों ने अपनी जमीनों को रिहायशी दर्शाकर करोड़ों रुपये का मुआवजा हासिल किया था। इनमें बहुत से किसान पंजाब के मूल निवासी थे। एसआईटी की जांच के बाद कई अधिकारियों पर गाज भी गिरी। एसआईटी की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्ष 2022 में कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के इस क्रम में ईडी ने बहुत से लोगों की संपत्तियां अटैच की। ईडी ने विक्रमजीत सिंह निवासी गिन्नीखेड़ा, अलीगंज, काशीपुर ऊधमसिंहनगर, मंदीप सिंह निवासी गिन्नीखेड़ा, विक्रमजीत सिंह और मंदीप की फर्म टेरा टेरा सीड्स और दिनेश प्रताप सिंह निवासी राजपुर रोड देहरादून के खिलाफ धनशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी।

ट्रायल के लिए 13 मई की तिथि नियत—

इनकी संपत्तियां अटैच करने के बाद ईडी ने इनके खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज कराई। इसकी स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। अब इनके खिलाफ ईडी ने जांच के बाद धनशोधन अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट का स्पेशल ईडी कोर्ट ने संज्ञान लेकर ट्रायल के लिए 13 मई की तिथि नियत की है।इतनी संपत्तियां हुई थीं अटैच।

विक्रमजीत सिंह:- 12 लाख रुपये की अचल संपत्तियां।

टेरा टेरा सीड्स:- 2.11 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां।

टेरा टेरा सीड्स के खाते में:- 22.87 लाख रुपये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here