- रुद्रप्रयाग:माई गोविंद गिरी सरवस्ती विद्या मंदिर बेलनी में बड़े हर्षोल्लास के साथ 77वें स्वतंत्रता को मनाया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही देश की आजादी के नायकों का स्मरण करते हुए उनका वंदन किया। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ अन्य गानों पर प्रस्तुतियां दी। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखे। वही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के स्वतंत्रता के नायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए कही महापुरुषों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया तब जा के हमको आजादी मिली है। आज देश आजादी का अमृत काल को मना रहा है, हमारी युवा पीढ़ी को सही मायने आजादी का मतलब समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है, की हम सब मिलकर देश को नई ऊंचाईयों तक लेकर जाय। उन्होंने कहा कि आज देश मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों से एक मजबूत नेतृत्व की सरकार काम कर रही। आज देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। देश सभी क्षेत्रों में निरन्तर उन्नति कर रहा है। वही कार्यक्रम में उनके द्वारा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में मैरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यायल के प्रधानाचार्य श्री शशिमोहन उनियाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर सभासद सुरेंद्र रावत, सेवानिवृत्ति प्रधानचार्य श्री चंदशेखर पुरोहित, पीटीए अध्यक्ष श्री गिरीश नौटियाल सहित अन्य अभिभावक गण विद्यालय के आचार्यगण उपस्थित रहे।