सरकारी फिजूल खर्चे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलाधिकारियों के साथ बस में सवार।

0
269

रुद्रप्रयाग ।उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर जिले के आलाधिकारी भी अमल करने लगे हैं ।पूर्व में भी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सभी अधिकारियों के साथ बस में सवार हो कर दूरस्थ क्षेत्र मनसुना में जा चुके हैं ।

एक बार फिर आज सरकारी धन की बचत और अधिकारियों के बीच समन्वय मजबूत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा एक ही बस में सवार होकर दूर दराज के क्षेत्रों में पहुँच कर क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने की पहल रंग ला रही है। बीते दिनों ऊखीमठ विकासखंड के मनसूना में बहुद्देश्यीय शिविर के बाद बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारी ऊखीमठ बीडीसी के लिए बस में सवार होकर जा रहे हैं। जिलाधिकारी समेत सभी विभागीय अधिकारी सुबह नौ बजे कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए और फिर बस में बैठकर बीडीसी के लिए निकले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश बंसल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला उद्यान अधिकारी यशवंत चौधरी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु बीडीसी में पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here