रिपोर्ट-सोबन सिंह असवाल
बड़कोट -स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर के लीडर विष्णु सेमवाल व् माउन्ड सतोपंथ परिक्रमा एक्सप्लोअर की टीम द्वारा नये ट्रेको की खोज की.ये दल सतोपंथ परिक्रमा एक्सप्लोअर कर के सकुशल उत्तरकाशी पहुंच चुकी है.ये दल 28 अगस्त को उत्तरकाशी से रवाना हुआ था. जो गंगोत्री, भुजवासा होते हुए नंदन, वासुकी ताल बेस केम्प पहुंचा।
सितम्बर को केम्प 2 से सतोपंथ परिक्रमा एक्सप्लोअर कॉल /पास के लिए रवाना हुआ. सतोपंथ परिक्रमा कॉल पहुंचने पर 100 से 150 मीटर की दुरी पर एक बड़ा क्रेवास के कारण इस दल को वापस आना पड़ा. इस दल ने 1,2,3 के नाम से तीन ट्रेक की खोज की है।
ये दल 9सितम्बर को खड़ा पत्थर से भुजवासा वापस पहुंची.यह पहला दल है जिसने खड़ा पत्थर के बाद सतोपंथ के पीछे वाले हिस्से से 1,2,3 केम्प तक पहुंचने का साहस दिखाया. इस टीम का उद्देश्य है की उत्तरकाशी जिले को पर्यटक की दृष्टि से और बढ़ावा मिले. नये -नये ट्रेक मिलने से भारी मात्रा मे पर्यटक उत्तरकाशी जिले की और आकर्षित हो।