*कोतवाली रुद्रप्रयाग पर पंजीकृत मु0अ0स0 36/24 धारा 279, 338, 427, 201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार*

रुद्रप्रयाग ।।रुद्रप्रयाग के तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग के मयाली के आगे इनोवा कार द्वारा स्कूटी सवार लोगो को टक्कर मार कर फरार चल रहे अभियुक्त को रुद्रप्रयाग पुलिस नव गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उक्त घटना 09-06-24 को वादी श्रीमती सोनी पत्नी श्री किशन निवासी डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना हाजा आकर एक तहरीर दी कि दिनांक 18-05-2024 को वह अपने पति व बच्चों के साथ स्कूटी से मयाली से घनसाली की तरफ जा रहे थे समय करीब सांय 5 बजे वाहन संख्या PB 07Y 1761 इनोवा द्वारा उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें उनके पति किशन के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।
उनकी तहरीर के आधार पर दिनांक 09-6-2024 को कोतवाली रुद्रप्रयाग पर अभियोग जुर्म धारा 279, 338, 427 आईपीसी बनाम अज्ञात वाहन चालक PB 07Y 1761 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त द्वारा विवेचना में सहयोग न करने के कारण अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 26-11-2024 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय से वारण्ट प्राप्त कर बार-बार दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी से छिपता रहा।
अभियुक्त द्वारा साक्ष्य को मिटाने के लिए अपनी पत्नी श्रीमती मधु के साथ मिल कर उक्त वाहन का ग्राम पतरन, जिला पटियाला, पंजाब में कबाड़ी को बेच का कटवाना प्रकाश में आया। जिसमें धारा 201 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त की पत्नी का नाम भी अभियुक्त की श्रेणी में जोड़ा गया ।
दिनांक 03-02-2025 को मा0 न्यायालय से अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 की कार्यवाही कर फरार की उद्घोषणा की गई व मा0 न्यायालय से दिनांक 27-3-2025 को धारा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही किए जाने व अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु हेतु दबिश दी गई। अभियुक्त जसवीर सिंह बेदी पुत्र रघुवीर सिंह बेदी , निवासी मकान नंबर 127/15 गली दसांडा सिंह वाली, ग्राम पट्टी, थाना पट्टी, जिला तरन तारन, पंजाब उम्र 38 वर्ष जो कि अभियोग पंजीकृत होने की तिथि से ही लगभग 1 साल से फरार चल रहा था को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर आज मा0 न्यायालय में पेश किया गया जहां से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।

*सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here