गांव के बच्चों ने खेल खेल में चीड़ के पेड़ो पर लगे लीसा के गमले गिरा दिये । सजा के तौर पर ठेकेदार के आदमीयों ने बच्चों के सिर में उड़ेला लीसा वीडियो हुआ वायरल।
दो दिन पहले वायरल हुऐ बीडियों अल्मोड़ा जिला का है। जहां अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील से बच्चों के सिर में लीसा गिराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चों ने जंगल से कुछ लीसे के गमलों को गिरा दिया थाए जिसके बाद ठेकेदार के कर्मचारियों ने सजा के तौर पर इन मासूम बच्चों के सिर में लीसा गिरवाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बच्चों को जंगल में लाइन से खड़ा किया गया है और उनसे सिर में लीसा डालने के लिये जबरदस्ती की जा रही है। यह वायरल वीडियो अल्मोड़ा जिले की स्याल्दे तहसील की ग्राम पंचायत टिटरी ग्राम गुरना के बच्चो का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा ग्राम चोना के जंगल में लीसा ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा यह अमानवीय कृत्य किया गया। घर से बुलाकर बच्चों के सिर में लीसा गिरवाया गया। जिसका संज्ञान जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। जिला प्रशासन आगे क्या करता है। ये दिखने वाली बाता होगी।