चमोली। उत्तराखण्ड सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी बुधवार को जनपद चमोली के विकासखंड देवाल के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ पहुंचे। जहां सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने तीन दिवसीय 15वें अमर शहीद सैनिक मेला 2022 का शुभांरभ कर सवाड़ गांव में स्थापित वीर सैनिकों को समर्पित सैन्य स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। चमोली के सवाड़ गांव पहुंचने पर सैनिक कल्याण मंत्री का ग्रामीण एवं मेला कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सवाड़ के वीर सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि इस वीर भूमि के सैनिकों ने आज तक देश के लिए जितना किया वह इतिहास में स्वर्णियम अक्षरों से अंकित हों चुका हैं।

इस मौके पर उन्होंने इसी सत्र से सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने एवं सवाड़ मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने की मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की। उन्होंने कृषि एवं उद्यान को बढ़ावा देने के लिए देवाल में एक प्रशिक्षण केन्द्र एवं कोल्ड स्टोर खोलने की घोषणा की।कहा कि कृषि एवं उद्यान के बलबूते लोगों की आर्थिकी मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here