रुद्रप्रयाग ।नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अंतर्गत वार्ड छः में बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज निर्मित सड़क का 26 जनवरी के अवसर स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी , नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण एवं जिलाधिकारी के द्वारा लोकार्पण कर स्थानीय जनता के आवागमन के लिए खोला गया। वार्ड नं 6 की सड़क की लंबे हालत बहुत खस्ताहाल हो रखी थी। जिसमें स्थानीय जनता के साथ साथ स्कूली बच्चों को आने जाने में बड़ी दिक्कतें होती थी। वर्ष 2022 में रेलवे विकास निगम के माध्यम से आर एन्ड आर मद से धनराशि स्वीकृत होने के उपरांत नगर पालिका रुद्रप्रयाग के द्वारा द्वारा सड़क निर्माण के लिए ₹ 65 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। स्वीकृति मद के माध्यम से सड़क का निर्माण किया गया। सड़क लोकार्पण के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नगर क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की जो भी समस्या होगी उन सभी का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। जिस प्रकार से इस सड़क की गुणवत्ता से कार्य किया गया अन्य कार्यो में भो अधिकारियों से यही अपेक्षा की जाती है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य करवाने के लिए नगर पालिका को बधाई दी। यह एक उदाहरण है, आगे भी इसी गुणवत्ता के साथ नगर में अन्य विकास कार्य भी होंगे।इसअवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र झिंक्वाण, सभासद सुरेंद्र रावत, अंकुर खन्ना, उमा देवी, रुक्मिणी देवी, सुनील नौटियाल जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट अजय सेमवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here