पौड़ी।जनपद पौड़ी गढ़वाल में देर रात एक वाहन खाई मे गिरा जिसमे चार लोग सवार थे ।ये सभी लोग पौड़ी से सतपुली जा रहे थे ।पौड़ी से 15 किलोमीटर की दूरी जखेटी के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो कर 50 मीटर नीचे जा गिरा ।जिसमे दो लोगो की  मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दो अन्य घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर 108 से अस्पताल पहुंचाया।

SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान,

देर रात SDRF टीम को मिली वाहन खाई मे गिरने की सूचना,

रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर,

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी,

वाहन में 04 लोग सवार थे, वाहन पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई मे गिरा था,

मोके पर दो लोगो को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु तुरन्त 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया,

  • 02 अन्य व्यक्तियों के शवो को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here