देर रात हुई वाहन दुर्घटना में तीन मासूमो हुई मौत।

टिहरी / प्रतापनगर
।टिहरी के प्रताप नगर ब्लाक सायं 7 बजे रौनाद रमोली के पनियाला पुजारगांव मोटर मार्ग पर एक माल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । ।माल वाहन यूटिलिटी रेत ढुलान के दौरान अचानक ब्रेक फेल होने से 300 से 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे चालक ने वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने पर छलांग लगा दी जबकि तीन अन्य सवार की मौके पर ही मौत हो गयी ।पुलिस द्वारा बताया गया कि यूटिलिटी में तीन मासूम बच्चे बैठे हुए थे जिनकी दुर्घटना में मोके पर ही मौत हो गयी ।देर रात तक सर्च अभियान चला कर ग्रामीणों की मद्दत से मासूमो के शवों को खाई से बाहर निकाला गया । वाहन दुर्घटना ग्रस्त की सूचना प्रशासन की टीम मौके पर एसडीम घनसाली तहसीलदार प्रतापनगर SO थाना लम्बगांव आरटीओ टिहरी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कर मृतक बच्चों को खाई से निकाल कर CHC चौण्ड लमगांव लाकर डीएम से पोस्टमार्टम की परमिशन लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है बताया जा रहा है कि प्रक्रिया पूरी होते ही डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी।
मृतकों में अखिलेश कुमार पुत्र प्रकाश लाल 12 वर्ष, राहुल पुत्र धर्मानन्द 9वर्ष, शौरभ पुत्र मनोज ब्यास 8वर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here