रुद्रप्रयाग : एक माह से भी अधिक समय से बन्द पड़ी सड़को की सुध न लेने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सिलगढ़,बडमा ,फुटगढ़,पूर्वी बांगर के जनता व जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यलय रुद्रप्रयाग के परिसर में लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया ।उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता कर के लोनोवि को सड़क मार्ग ठीक करने के निर्देश दिए गए ।जिसमे लोनिवि के सहायक अभियंता संजीव सैनी द्वारा अवगत कराया गया हैविजयनगर तैला मोटर मार्ग का शुरुवाती हिस्सा लोनिवि ऊखीमठ के पास है जिसका निर्माण उन्ही के द्वारा किया जाना है उक्त जो क्षतिग्रस्त हुआ हिस्सा है उसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है क्षेत्रीय जनता के लिए यातायात हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गो का सुधारीकरण किया जा रहा है और आज ही विजयनगर तैला मोटर मार्ग की सिलिफ़ सफाई के लिए में स्वयम मोके पर जा कर जेसीबी लगवाने जा रहा हूं।
विजयनगर-तैला,विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग के निर्माण के लिए जनता ने हुंकार भर कर सड़को पर निकल पड़ी है ।आज 80 गांवों के लोग जिला अधिकारी के कार्यलय इकठ्ठा होकर लोनिवि व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
विजयनगर-तैला,विजयनगर-पथालीधार मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त निर्माण के लिए 80 गांवों की जनता ने भरी हुंकार।
जनपद रुद्रप्रयाग के रुद्रप्रयाग विधानसभा व केदारनाथ विधान सभा के 80 गांवों की 21हजार की आबादी का सम्पर्क जिला मुख्यालय से पिछले तीन सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है।14 अगस्त की रात्रि को मद्दमेश्वर घाटी में बादल फटने से मंदाकनी नदी का जल स्तर बढ़ने से विजयनगर तैला व विजयनगर
पठालीधार मोटर मार्गगंगानगर में बंद पड़ा हुआ है इन मोटरमार्गो से सिलगढ़ ,फुटगढ़,बढमा व पूर्वी बांगर पट्टी के लोगो का रोजना आना जाना हुआ करता था।लेकिन सड़क वास आउट होने से इन पट्टियों के लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं।
क्षेत्रीय जनता द्वारा लोकनिर्माण विभाग रुद्रप्रयाग व ऊखीमठ से लगातार मौखिक व लिखित सड़क खुलाने का आग्रह करने के बाद भी प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की अब तक कोई कार्यवाही नही की है ।
अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए व प्रशासन की नकारात्मक कार्यशैली के खिलाफ अब जनता सड़को पर उतर गए हैं
विजयनगर-तैला तिमली बड़मा,विजयनगर-पठालीधार
मोटर मार्ग के प्रवेश द्वार गंगानगर में यदि एक सप्ताह तक लोनिवि द्वारा वैकल्पिक मार्ग तैयार नही किया जाता है टी क्षेत्रीय जनता सड़को पर बैठकर चक्का जाम करने को विवश हो जाएगी ।जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही जिलाप्रशासन व लोनिवि ऊखीमठ व लोनिवि रुद्रप्रयाग की होगी ।उक्त मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष जिलापंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी ने कहा कि एक माह से भी अधिक समय हो गया है लेकिन शासन प्रशासन ने इन सड़कों के निर्माण की कोई सुध नही ली है आगे भी यदि समय रहते हुए सड़क ठीक नही होती तो जनता सड़को पर आने के लिए विवश हो जाएगी।।
इस मौके पे बड़मा विकास संर्घष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत प्रदीप रावत भजपा मंडल उपाध्यक्ष सिद्धसोढ ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य बीरेंद्र बुटोला,रेखा देवी बुटोला चौहान जिलापंचायत सदस्य स्युर, जगदीश नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष,त्रिलोक सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष ,दर्शन सिंह रावत भजपा जिलाकार्यकारणी सदस्य ,
प्रधान संगठन के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अध्यक्ष विजयपाल राणा,ब्लाक अध्यक्ष कांगेस अगस्त्यमुनि हरीश गुसाअंई,गौल्डी राणा नगर कांग्रेस अध्यक्ष अगस्त्यमुनि प्रधान ऊत्तर्सू संदीप रावत,मनोज रौथाण,सावन नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य,पप्पू रावत युवक मंगल दल अध्यक्ष थाती बड़मा,गौलू रावत, जगदीश भण्डारी,प्रधान डोभा बड़मा प्रकाश सिंह ,हेमराज सिहं आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे
सत्येन्द्र सिंह राणा ग्राम प्रधान डांगी,पंकज रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य डाँगी,जयेन्द्र पवार ग्राम प्रधान किमाणा, शकूर अहमद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डांगी आदि लोग उपस्थित रहे