विधायक भरत सिंह चौधरी जी के प्रयासों से मिली सड़क व पुल की स्वीकृति।
राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए निर्माण कार्यों के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है। जिसमें राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में शिवानंदी से सिमतोली मिसिंग लिंक ( सिमतोली से कांडा) तक मोटर मार का नवनिर्माण के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। ( लम्बाई- 2.50 किमी, लागत (3.75 लाख) एवं राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड जखोली में ममणी से उरोली धनकुराली मोटर मार्ग के किमी 01 पर सेतु निर्माण की स्वीकृति। ( लम्बाई-30 मीटर , लागत-8.70 लाख) की स्वीकृति प्रदान हुई है। सड़क व पुल की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री श्री सतपाल महाराज का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ममणी धनकुराली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसके किमी 1 पर पुल निर्माण की आवश्यकता थी। जिसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वही शिवानंदी-सिमतोली मोटर को मिसिंग लिंक से रैतोली-जसौली मोटर मार्ग से जुड़ेगी। जिससे सम्पूर्ण रानिगढ़-धनपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। अब विधानसभा क्षेत्र के जो तोक, कस्बे सड़क मार्ग से वंचित है,उनको भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here