रुद्रप्रयाग ।रुद्रप्रयाग विधानसभा के दो बार निर्वाचित विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपनी विधान सभा मे इन 6 वर्षों के कार्य काल मे सड़को का जाल बिछा दिया है ।वर्षो से ग्रामीणों की सड़कों की मांग व वर्षो से लटकी सड़को को अपने इन 6 वर्षों के अंतराल में पूरा कर के दिखाया है ।विधायक भरत सिंह चौधरी के अथक प्रयास से एक फिर दस नई सड़को की सौगात जनपद को मिली है
राज्य_योजना के विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के 10 मोटर मार्गों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
– विकासखंड जखोली के अंतर्गत ममणी-उरोली मोटर मार्ग से धनकुराली तक 2.4 किमी लागत ₹84.20 लाख की द्वितीय चरण के नवनिर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति।
2- विकासखंड जखोली के अंतर्गत टिहरी-घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग के ढासीधार से कंथार तक लम्बाई 2 किमी लागत ₹ 3.00 लाख की (प्रथम चरण) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति।
3- विकासखंड जखोली के अंतर्गत फतेडु बुढ़ना मोटर मार्ग का धान्यू तक विस्तार लम्बाई 2.50 किमी लागत ₹ 3.75 लाख की (प्रथम चरण) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति।
4- विकासखंड जखोली के अंतर्गत जाखाल एवं तुनेटा गांव के बरसोट एवं तरयाल तोक तक मोटर मार्ग नवनिर्माण के (प्रथम चरण )की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। लम्बाई 3 किमी लागत ₹ 4.50 लाख।
5- विकासखंड जखोली के अंतर्गत सुमाड़ी-रतनपुर मोटर मार्ग के ग्राम पंचायत कांडा भरदार में हल्के वाहन मोटर मार्ग के विस्तारीकरण की प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। लम्बाई 1.5 किमी लागत ₹.90 लाख।
6- विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत बच्छणस्यू क्षेत्र में खिर्सू- खेड़ाखाल मोटर मार्ग से जाख धौंढा सिंगवाल गाँव कांडाधार तक मोटर मार्ग के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। लम्बाई 4.00 किमी लागत ₹ 6.00 लाख।
7- विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत नगर पंचायत तिलवाड़ा में रिवर व्यू होटल से छतोड़ा बगडवाल देवता चौक धारकोट नारगिड़ा तक मोटर मार्ग के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। लम्बाई 4 किमी लागत ₹ 6.00 लाख।
8- विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत रतूड़ा-भूधार से अनुसूचित बस्ती गथवाडा मालीतोक तक मोटर मार्ग नवनिर्माण के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। लम्बाई 3.00 किमी लागत₹ 4.56 लाख।
9- विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत रतूड़ा से ग्वाड़ तक मोटर मार्ग नवनिर्माण के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। लम्बाई 3.50 किमी लागत₹ 4.31 लाख।
10- विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत उमरानारायन से निरवाली भटवाड़ी तक मोटर मार्ग के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। लम्बाई 5.00 किमी लागत 7.50 लाख।