रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग व केदारघाटी के लिए आवाजाही करने वाली सुरंग कल रात हुई भारी बारिश के चलते संगम के समीप केदारनाथ हाइवे पर पुरानी सुरंग की पहाड़ी से मलबा आने से सुरंग आवाजाही के लिए बाधित हो गई है। सुरंग के बाहरी हिस्सा ढहने के कारण आए मलवे से सुरंग पर फिलहाल आवाजाही बंद है। जबकि ऊपरी क्षेत्र से पत्थर गिरने का लगातार खतरा बना है। हालांकि एनएच लोनिवि का कहना है कि जल्द ही मलवा हटाकर यहां आवाजाही सुचार कर दी जाएगी।