जनपद रुद्रप्रयाग के दो पुलिस अधिकारियों को उत्तराखण्ड के राज्यपाल द्वारा Uttarakhand Police Honour Awards से किया गया सम्मानित ।

 

जनपद रुद्रप्रयाग के दो पुलिस धिकारियों को उत्कृष्ट, सराहनीय तथा जनता के मध्य पुलिस की छवि के लिये किया गया सम्मानित ।

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने दोनो सम्मानित हुए पुलिस अधिकारियों को जनपद पुलिस की और से दी बधाईया।

राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस लाइन देहरादून में Times of India Group के तत्वाधान में Uttarakhand Police Honour Awards का आयोजन किया गया था। जिसमे उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अपने कार्यो के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलग अलग जनपदों के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग से भी दो पुलिस अधिकारियों को इस आवार्ड के लिये चयन किया गया ।

इन दोनो पुलिस अधिकारियों के द्वारा विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ यात्रा में अपनी ड्यूटी के दौरान देश विदेश से आये यात्रियों की यात्रा रूट पर हर सम्भव मद्दत करके जनपद ही नही बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस की छवि व सम्मान बढ़वाया है ।इसी को देखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस के निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह असवाल एवं उप निरीक्षक श्री विजय शैलानी को उत्कृष्ट, सराहनीय तथा जनता के मध्य पुलिस की छवि सकारात्मक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने हेतु मा0 राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा Uttarakhand Police Honour Awards से सम्मानित किया गया है।
देवेन्द्र सिंह असवाल द्वारा इस वर्ष की यात्रा के प्रारम्भ एवं चरमकाल अवधि में यात्रा निरीक्षक के दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया गया। विजय शैलानी द्वारा इस वर्ष की सम्पूर्ण यात्रा अवधि अर्थात छ: माह की अवधि में चौकी प्रभारी लैंचोली के दायित्वों का निर्वहन करते हुए विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू अभियान, मिशन अपनत्व के तहत यात्रियों की मदद की गयी तथा अधीनस्थ पुलिस बल का प्रभावी नेतृत्व किया गया।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयागआयुष अग्रवाल द्वारा दोनो अधिकारियों को बधाई देते हुए इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से मेहनत व लगन से दिये गए दायित्वों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा रखी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here