रुद्रप्रयाग विधान सभा के विधायक भरत सिंह चौधरी ने भूमि पूजन के साथ रुद्रप्रयाग में टनल का कार्य करवाया प्रारंभ।
रुद्रप्रयाग केदारनाथ तिराह पर केदारनाथ तिराह से बेलनी तक 903 मीटर टनल एवं अलकनंदा नदी पर 200 मीटर मोटर पुल निर्माण का विधायक भरत चौधरी के हाथों भूमिपूजन के साथ कार्य प्रारंभ किया गया। 156 करोड़ की लागत इस प्रोजेक्ट का निर्माण होगा। 30 माह में यह बनकर तैयार होगा। इस अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने कहा की टनल एवं पुल के निर्माण से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आपस मे जुड़ेंगे। साथ ही रुद्रप्रयाग मुख्यालय का यातायात सुगम होगा। और जनपद के विकास को नई गति मिलेगी। यह जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए विधायक भरत चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी एव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त जनपद वासियों की और से धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता झिंकवाण , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेंद्र झिंकवाण , भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट सभासद सुरेंद्र रावत , उमा देवी मेवाल भारत कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी कुमार , राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।