रुद्रप्रयाग: आपदा कन्ट्रोल रुम द्वारा सूचना मिली की संगम पुल से किसी ब्यक्ति ने नदी मे छलाग लगा दी है सूचना पर DDRF टीम मुख्यालय सर्च के लिए घटना स्थान पर तैनात है ,
7:35 बजे कॉलर श्री अरविंद पवार मोबाइल नंबर 7249956226 द्वारा अवगत कराया गया है कि संगम बाजार स्थित झूला पुल से 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा नदी में छलांग लगा दी है l सूचना प्राप्त होते ही पुलिस , जल पुलिस रुद्रप्रयाग, डी डी आर एफ टीम मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है l सभी टीम मौके पर खोज बचाव कार्य कर रही है आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग l