अपने खोये हुए फोन को सकुशल वापस पाकर लोग हुए खुश*रुद्रप्रयाग :  जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत लोगों एवं जनपद में प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के खोये हुए मोबाइल फोनों के सम्बन्ध में उनके द्वारा सम्बन्धित नजदीकी थानों पर दर्ज करायी गयी गुमशुदगी के आधार पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा इन फोनों से सम्बन्धित आवश्यक विवरण को सम्बन्धित थानों को भेजा गया। जजनपद के थानों की ओर से की गयी कार्यवाही के उपरान्त जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को कुल 55 फोन प्राप्त हुए। पुलिस के स्तर से इन सभी व्यक्तियों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी गयी थी और आज अपना फोन प्राप्त करने हेतु पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बुलाया गया था। आवश्यक सत्यापन इत्यादि के उपरान्त सम्बन्धित मोबाइल धारकों को ये फोन वापस कराये गये हैं। केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के खोये हुए मोबाइल फोनों को कुरियर के माध्यम से उनके पते पर भिजवाया जा रहा है। कुल बरामद हुए अलग-अलग कम्पनियों के 55 फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास की है। पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा प्रभारी सर्विलांस सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल व अधीनस्थ स्टाफ की उपस्थिति में इन मोबाइल फोनों का वितरण किया गया। अपने मोबाइल फोन सकुशल वापस पाकर लोगों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here