रूद्रप्रयाग //02 सितम्बर 2023 को कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार स्थित जय बद्री केदार ज्वैलर्स की दुकान से कीमती सामान चुरा कर ले कर जाने के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पारस वर्मा पुत्र श्री राकेश वर्मा संचालक जय बद्री केदार ज्वैलर्स मेन मार्केट रुद्रप्रयाग की शिकायत पर 03 सितम्बर 2023 को कोतवाली रुद्रप्रयाग पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर से गठित टीम द्वारा निरन्तर सुरागरसी-पतारसी व दबिश देकर दोनों अभियुक्तों साजिद पुत्र सलीम निवासी म0नं0 584 कैला देहात थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व रुकसाना पत्नी जाहिद, निवासी म0नं0 185 एकैला देहात थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को आज प्रातःकाल कलियर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से चोरी किये गये माल की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी है व इनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर (यूपी 14 डीडी 7197) को बरामद कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
पुलिस के स्तर से गिरफ्तार किये गये इन अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*