पृथक राज्य उत्तराखण्ड गठन होने के उपरान्त से ही उत्तराखण्ड पुलिस कार्मिकों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ प्रत्येक वर्ष समय समय पर विभिन्न खेल एवं अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं। इस बाबत पुलिस मुख्यालय के स्तर से वार्षिक खेल कैलेण्डर जारी कर सम्बन्धित जनपद अथवा पीएसी वाहिनियों को खेल प्रतियोगितायें आयोजित किये जाने हेतु निर्देश जारी किये जाते हैं।
इसी क्रम में 21 नवम्बर 2022 से 23 नवम्बर 2022 की अवधि में जनपद हरिद्वार की पुलिस लाइन रोशनाबाद में 20 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज एवं डाग स्क्वाड प्रतियोगिता 2022 का आयोजन हुआ। आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की टीम द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के टीम इवेंट में जनपद रुद्रप्रयाग के उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान एवं उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शाह द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस टीम को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जज हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस टीम की इस सफलता पर बधाई दी गयी हैं, साथ ही अपेक्षा की गयी है कि उत्तराखण्ड पुलिस के स्तर पर आयोजित होने वाली खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर इसी प्रकार से जनपद का नाम रोशन करेंगे।
अवगत करा दें कि आगामी दिनांक 26 नवम्बर 2022 से जनपद पौड़ी गढ़वाल में आयोजित होने वाली 18 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2022 हेतु भी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की टीम आज पौड़ी हेतु रवाना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here