रुद्रपयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद ।

0
248

रुद्रपयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद ।
रुद्रप्रयाग ।जनपद में देर रात से लगातार हो रही बारिस से राष्ट्रीय राजमार्ग 109 तहसील ,नोलापानी व रामपुर गगतल के पास चटटान टूटने से अवरुद्ध हो रखी है ।दोनों छोर पर वाहनों की लम्बी लम्बी लाइन होने के कारण सैकड़ो लोग सड़कों पर फंसे है । वही कल से कोटद्वार में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती के लिये रुद्रप्रयाग के युवा में जा रहे हैं ।जो सुबह से वाहनों व सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here