डाक घरों के माध्यम से भी खरीदा जा रहा है तिरंगा ।

0
280

 

रुद्रप्रयाग मुख्य डाक घर अब तक बिक्रय कर चुका है ।पांच हजार एक सौ पचास तिरंगे ।

रुद्रप्रयाग – आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने लिये हर कोई प्रयासरत। सरकारी विभागों से लेकर जिला ,नगर,गांव तक तिरंगा रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया जा रहा ।भारत सरकार द्वारा आजादी की 75 वर्षगांठ को अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम घोषित होते ही देश के कोने कोने में तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिय सभी एक जुट हुए हैं। शहर से लेकर गांव के हर घर तक तिरंगा पहुचाने के लिये डाक घर भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं ।आजकल सभी डाक घरों में तिरंगा के ब बंडल ही बंडल दिख रहे हैं । जनपद के मुख्य डाक घर में अब तक पांच हजार एक सौ पचास तिरंगा बिक चुके है । और अभी भी लोगो की डिमांड आ रही है । मुख्य डाकपाल और इंसपेक्टर ने बताया कि जनपद के 107 साहयक डाकघरों में ये तिरंगे भेजे गये है। और एक तिरंगे की कीमत 25 रूपये है। एक लाख अठाईस हजार सात सौ रुपये के तिरंगे अब तक इनकम पोस्ट आफिस रूद्रप्रयाग को होने जा रही है। मुख्य डाकपाल ने बताया कि जनपद में अकेले स्कूलों से 11 सौ तिरंगे की डिमांड रूद्रप्रयाग से आई है जिसे पूरा कर लिया गया है ।और आगे भी कोई स्कूल, कॉलेज, या कोई स्वयम सेवी संस्था भी यदि तिरंगे की डिमांड करते हैं रुद्रप्रयाग डाक घर उन्हें समय पर तिरंगे उपलब्ध करा देगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here