रुद्रप्रयाग।।2 मई से शुरू हो रही बाबा केदार की ग्रीष्मकालीन यात्रा को देखते हुये रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी नेशनल हाईवे 107 रुद्रप्रयाग-गुप्तकाशी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन स्थानो पर डामरीकरण का कार्य शेष रह गया है उनको यथाशीघ्र पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा के मुख्य पड़ावों पर भी यात्रियों के लिये शौचालय, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के प्रति श्रद्धालुओं में अटूट श्रद्धा है, जिससे इस बार यात्रा में और वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की यात्रा सरल और सुगम हो यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यात्रा व्यवस्थाओ में कोई भी कोतवाई न बरतें। स्थानीय लोगों को भी यात्रा का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवान, भूपेंद्र भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Home उत्तराखण्ड रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने किया नेशनल हाइवे 107 रुद्रप्रयाग-गुप्तकाशी का स्थलीय...