लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के वोटिंग के प्रचार प्रसार लिए एक सप्ताह का ही समय शेष रह गया है, ऐसे में भाजपा ने अपना प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में विधायक भरत सिंह चौधरी ने भरदार क्षेत्र के अंतर्गत चौंरिया, सौंदा, माथगावँ, मोसड, महरगावँ, तिमली, कफना, डूंगरा, सौराखाल, सतनी, भ्युन्ता, खरगेड, सेरा, बाँसी , घेंघडखाल, जाखाल, सिलगावं, सुमाड़ी जवाड़ी भरदार में क्षेत्र भ्रमण कर 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी जी अधिक से अधिक मतों के साथ विजय बनाने की अपील की। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा सरकार में सभी क्षेत्रों में त्वरित गति से कार्य हो रहे। सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन है, न कोई चेहरा है। कांग्रेस ने जितने सालों तक देश मे शासन किया उन्होंने घोटाले और तुष्टिकरण किया है। मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यालय में आज देश सभी क्षेत्रों में प्रगति कर जिस तेजी आज विकास हो रहा है, वर्ष 2047 तक वैश्विक पटल दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए आपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में आज विधानसभा के सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे है। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप जनमानस को मिल रहा है। आम जनता से जो प्रेम और आशीर्वाद भाजपा मिल रहा है, अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश सेमवाल, मण्डल महामंत्री मोहन चौहान, अमित रावत, दिलवर राणा, जयेंद्र नेगी सुनील नौटियाल शालिनी गोस्वामी, रोशनी रौथाण आदि कार्यकर्ता साथ में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here