रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में फायर सर्विस स्टेशन के पास हुआ भीषण हादसा,
SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य शुरू,
देर रात्रि रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी SDRF को प्राप्त हुई,
SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,
SDRF टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटर के सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटते हुये व क्रेन के मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,
मृतक रतूड़ा रुद्रप्रयाग के ही रहने वाले थे,
रुद्रप्रयाग जिले में कल देर रात एक सड़क हादसा हुआ है, कल देर रात SDRF को फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली, जानकारी प्राप्त होते ही SDRF की टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई, पता चला की एक टाटा सूमो घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 90 मीटर गहरी खाई में गिर गयी, इस वाहन में कुल 03 लोग सवार थे जिसमे एक घायल को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भेजा गया जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, बताया जा रहा है की थी मृतको क़े शव वाहन में ही फंसे रहा गये थे, SDRF टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत क़े बाद कटर के सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटते हुये व क्रेन के मदद से दोनों शवों को बाहर निकला गया,