रुद्रप्रयाग पोखरों मोटर मार्ग से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमाग को जोड़ने वाले निर्माणाधीन मोटर पुल पर बड़ा हादसा ,टावर क्रेन टूटने से दी मजदूर गिरे नीचे ,एक कि मोके पर ही मौत ,दूसरे घायल को हायर सेंटर श्रीनगर किया गया रेफर।

 

भारतकन्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा रुद्रप्रयाग से सटे बेलनी में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए मोटर पुल का निर्माण इन दिनों चल रहा है पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ कल देर रात को बड़ा हादसा हो गया जिसमें टावर क्रेन के माध्यम से काम कर रहे मजदूर पुल के पिलर पर जा कर काम करते है अचानक टावर क्रेन टूटने से बड़ा हादसा हो गया ।जिसमे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हुई और चार अन्य मजदूर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर ही फंसे रहे ।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिहं रजवार ने अवगत कराया है कि आज 4 जनवरी को समय 8:49 pm को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोडने वाला निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने के कारण दो मजदूर नीचे गिर गये है व 04 मजदूर पुल के उपरी गाडर मे फसे हुए है
सूचना पर DDRF टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया जिसमे एक ब्यक्ति घटना स्थल पर ही मृत पाया गया अन्य ब्यक्तियो का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुचाया गया बाकी 04 फसे ब्यक्तियो को निकालने का कार्य गतिमान है उक्त निर्माणाधीन कार्य (भारतकन्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा किया जा रहा था )

घायलों का विवरण –
नाम -प्रिश , उम्र -28वर्ष (हायर सेन्टर श्रीनगर)
निवासी -शाहरनपुर
नाम -वशिम ,उम्र -40 वर्ष
निवासी -शाहरनपुर(मृत ब्यक्ति)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here