जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, त्वरित कार्यवाही के लिए तैयार*
मौसम विभाग द्वारा राज्य के अधिकांश जनपदों में अगले दो दिन बारिश, ओलावृष्टि तथा बिजली चमकने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सावधानी बरतने हेतु विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है।
जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड ओर है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे सभी मौसम के अलर्ट एवं पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जरूरी सुरक्षा एहतियात बरतें।
जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति अथवा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। जनता जीपीएस कैमरे द्वारा लोकेशन के साथ संबंधित स्थान की फोटोग्राफ्स तत्काल व्हाट्सएप्प नंबर 8958757335 पर उपलब्ध कराए। इसके अतिरिक्त, किसी भी संबंधित जानकारी के लिए जनपद के आपातकालीन परिचालन केंद्र का टॉल फ्री नंबर 1077 एवं लैंडलाइन नंबर 01364233727 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं।