रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के ग्वाड़ निवासी रविन्द्र नेगी ड्रीम इलेविन में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं जिससे इस युवा का करोड़पति बनने का सपना साकार हो गया है । वर्तमान में इस युवक की रुद्रप्रयाग बाजार में दुकान है ।यह युवक ड्रीम इलेवन के हर सीजन में ड्रीम इलेवन खेलता था ।आखिर युवक को सफलता मिल कर करोड़पति बनने का सपना साकार हो गया है । रुद्रप्रयाग नगर में करोड़पति बना युवक को स्थानीय व्यापारियों ने मिठाई खिला कर बाजार में खुशी से आतिशबाजी की गयीं।आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग नगर के युवा व्यापारी रविन्द्र नेगी ने ड्रीम इलवेन में दो टीमों पर लॉटरी लगाई। एक सेफ टीम और एक रिस्क वाली टीम। दोनों में किस्मत आजमाई और रिस्क वाली टीम में उन्हें करोड़पति बनने में सफलता मिल गई। वह लॉटरी में एक नम्बर पर रहे हैं।

 

खुशी में नगर में उनके साथियों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई

रविन्द्र ने बताया कि वह 2018 से एक शौक के तौर पर ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर खेला करते हैं। हालांकि उन्हें इससे ज्यादा लालच नहीं था किंतु करोड़पति बनने पर खुशी जरूर हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस खेल पर ज्यादा धन भी खर्च नहीं करते थे। महज दोस्तों के साथ कुछ समय ड्रीम इलवेन के जरिए समय जरूर गुजारा करते थे। युवा व्यापारी के करोड़पति बनने की जैसे ही खबर आई तो साथियों ने नगर में जमकर आतिशबाजी की। मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया। एक ओर वेलेंटाइन डे पर लोग एक दूसरे मित्रजनों को उपहार दें रहे है वहीं रविन्द्र को प्रेम के इस दिन पर करोड़पति बनने का गिफ्ट मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here