रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के निकट जवाड़ी बाईपास पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिल रही है सवा 9 बजे जवाडी बाईपास रूद्रप्रयाग के समीप 01 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है l
- कार में दो लोग सवार बताए जा रहे है जिसमे एक व्यक्ति का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति का पता नही चल पा रहा है ।ये लोग तिलवाड़ा सुमाड़ी के बताए जा रहे हैं ।
आज रात्रि सवा 9 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन जवाड़ी बाईपास पुल से कुछ आगे अनियन्त्रित होकर नीचे अलकनन्दा नदी किनारे गिर गई है। इस वाहन में 02 व्यक्तियों के सवार होने की जानकारी मिली है, जिनमें से एक व्यक्ति रविन्द्र राणा पुत्र श्री उमेश सिंह निवासी सुमाड़ी, तिलवाड़ा जिला रुद्रप्रयाग जो कि घायल अवस्था में मिले, इनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वाहन चालक प्रमोद निवासी सुमाड़ी, तिलवाड़ा, जिला रुद्रप्रयाग की ढूंढखोज की जा रही है।
मौके पर जिला पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्य में लगी हैं।