रुद्रप्रयाग :रुद्रप्रयाग जिले के दूरस्थ क्षेत्री की सड़कें दो सप्ताह से अधिक समय से बन्द पड़ी हुई है ।ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए मिलो पैदल चल कर बाजारों को पहुंच रहे है ।लोकनिर्माण विभाग सहित सभी कार्यदाही संस्थाए सड़क खुलाने में नाकाम साबित हो रही है ।लोकनिर्माण विभाग के द्वारा प्राइवेट जेसीबी व सरकारी जेसीबी सड़को पर लगा रखी है लेकिन इनकी मोनिटरिंग न होने से केवल घण्टो की गिनती तक सीमित हो रखी है ।जिससे सड़को को खुलने में हप्तों लग रहे है ।जनपद में हो रही बारिश के कारण जनपद में 22 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 08 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 07 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 05 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा पीएमजीएसवाई जखोली की 02 सड़कें अवरुद्ध है।बंद सड़क मार्गों को आम जनमानस की आवाजाही शुरू करने के लिए संबंधित सड़क निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हैं उनमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग किमी 01 में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतया वासआउट हो गया है जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद हो गया है। मार्ग के 30 अगस्त, 2023 तक खाुलने की संभावना है। छेनागाड़-बक्सीर मोटर मार्ग के किमी 01, 03, 05 व 11 में दीवार क्षतिग्रस्त, भू-धंसाव व मार्ग वासआउट होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसके 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग के किमी 20 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है तथा मार्ग के 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। रतनपुर बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल मोटर मार्ग के किमी 04 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर-तैला मोटर मार्ग के किमी 01 में मलवा बोल्डर एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया अवरुद्ध हो गया है जिसके 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। कोट-रणधार बधाणीताल मोटर मार्ग के किमी 18 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग किमी 09 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है l रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-दशज्यूला उडामांडा मोटर मार्ग के किमी 18 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने अवगत कराया है कि विजयनगर-पठालीधार डांगी संपर्क मोटर मार्ग उक्त मोटर मार्ग 100 मीटर लंबाई में पूर्ण रूप से वासआउट हो जाने के कारण चैडाई शून्य हो गई है। मार्ग के उक्त स्थान पर हिल साइड में आवासीय भवनों के कारण बैक कटिंग किया जाना संभव नही है। उक्त मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग का कंसलटैंट के माध्यम से सर्वे का कार्य, डिजायन का कार्य, डीपीआर गठन का कार्य एवं वैटिंग का कार्य किया जाना है। मस्तूरा-दिलमी-करोखी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे 28 अगस्त, 2023 तक खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कुणजेठी से ब्यूंखी मोटर मार्ग के किमी 02 से 04 के मध्य स्लिप आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है जिस पर जेसीबी द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। रैंतोली-जसोली नगरासू मोटर मार्ग किमी 09 पर पूर्ण रूप से वासआउट हो गया है जिसका प्राकल्लन धनराशि 46.63 लाख का गठित कर शासन को प्रेषित किया गया है। जाबरी से जयकंडी मोटर मार्ग के किमी 12 पर एचपी बैंड वासआउट हो गया है वर्तमान में मोटर मार्ग पर दूसरे सिरे से यातायात किया जा रहा है।