रुद्रप्रयाग।।रुद्रप्रयाग के डूंगरी चोपड़ा मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगो की मौके पर ही मौत व चार अन्य घायल।
आल्टो कार में 6 लोग सवार होने बताए जा रहे है एक ही परिवार के होने बताए जा रहे है डूंगरी सड़क से आल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।जिसमे दी लोगो की मौके पर नही मौत हो गई।स्थानीय लोगो ने आपदा प्रबंधन को सूचना दी ।DDRF की टीम ने मौके पर पहुंचते ही घायलों व मृतकों को खाई से निकाल कर जिला चिकित्सालय को भेजा जंहा उनका उपचार चल रहा है उक्त आल्टो कार आज सुबह साढ़े 6 बजे दुर्गघटना ग्रस्त हुई है ।और सभी घायल व मृतक ग्राम डूंगरी के एक ही परिवार के होने बताए जा रहे है।
घटना का विवरण
वाहन सख्या uk13A 4341
घायल -03
गम्भीर घायल- 01
मृत -02
घायल -1 जितपाल पुत्र बुद्धि लाल
उम्र-50 वर्ष
2-बुदि लाल पुत्र हीरु लाल
उम्र-70 वर्ष
3- देवेश्वरी देवी पत्नी जितपाल
उम्र- 45 वर्ष (गम्भीर घायल)
4 – पुजा पुत्री जितपाल
उम्र -27 वर्ष
मृत ब्यक्ति
(1)कलपेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल
उम्र -58 वर्ष
(2) आरती पुत्री जितपाल
उम्र -24 वर्ष