रूद्रप्रयाग ।। कल देर रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे आपदा कंट्रोल में फोन द्वारा सूचित किया गया की जावड़ी बायपास से ग्राम रोठिया को निकलने वाले मोटर मार्ग पर मेकोई दुर्घटना घटित हुई है ।घटनास्थल द पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति हरिद्वार से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था जिस दौरान जवाड़ी बायपास के पास अचानक अनियंत्रित होकर स्कूटी खाई में जा गिरी।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त घायल व्यक्ति तक पहुँच बनायी व रोप स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।घायल व्यक्ति की पहचान जीत सिंह पुत्र भूपाल सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम रोठिया रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।