रूद्रप्रयाग। जनपद दिनों दिन हो रही हत्या की वारदातों ने सनसनी फैला रखी है। पिछले कुछ महिनों में तीन हत्या की खौफनाक वारदात जनपद में हो चुकी है, इससे लगता है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में कानून का भय समाप्त हो गया है। ताजी घटना रूद्रप्रयाग मुख्यालय के निकटतम गाँव उत्यासू (जवाड़ी) की है जहाँ अपने सगे छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलने बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची जिसने मौके से हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

कोतवाली प्रभारी मनोज नेगी ने बताया कि आज सूचना मिली कि उत्यासू गाँव में नितिन नेगी पुत्र स्व मोहन सिंह नेगी (32) ने अपने बडे भाई श्रीकांत नेगी पुत्र स्व मोहन सिंह नेगी (35) को चाकू गले और पेट पर कई घाव कर दिये जिससे श्रीकांत की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने मौके से हत्यारे नितिन को गिरफ्तार किया साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस ने श्रीकांत को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगा रही है।

हाल के कुछ ही महिनों में हत्या की तीन वारदातों ने जनपद रूद्रप्रयाग को दहला दिया है। कुछ महिने पहले ही रूद्रप्रयाग के अमसारी में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। जबकि पिछले ही महिने गुप्तकाशी के निकट त्रिवेणी घाट पर दो भाईयों ने अपने पिताकी हत्या कर उसे जला दिया था। इन तीनों घटनाओं में एक बात जो सबसे कॉमन है वह यह कि हत्यारें अपने ही घर के लोग थे। समझना होगा कि आखिर अपनों के ही अंदर नफरत की इतनी भयानक आग क्यों पनप रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here